महाराष्ट्र से चौंकाने वाले आंकड़े आए, गर्भवती महिलाओं में से सिर्फ दो फीसदी ने अब तक ली है कोरोना वैक्सीन
ABP News
महाराष्ट्र से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. राज्य में मात्र दो प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने कोरोना का वैक्सीन लिया है.
मुंबईः कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीन लोगों के लिए एक सहारा बन रहा है. वैक्सीन लेने के लिए सरकार की ओर से भी जागरुकता के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करवाएं. ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. इस आंकड़े के मुताबिक राज्य में करीब दो प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन का डोज लिया है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वक्त करीब 20 लाख गर्भवती महिला हैं. इन महिलाओं में से मात्र 40,700 महिलाओं ने ही कोरोना का टीका लिया है.More Related News