महाराष्ट्र में ऑक्सीजन संकट की समस्या कितनी गंभीर
BBC
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसकी आपूर्ति के लिए कुछ दिन पहले केंद्र सरकार से मदद मांगी है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सबको ऑक्सीजन की अहमियत का पता चल रहा है. कोरोना संक्रमितों को नियमित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एक चुनौती बनी हुई है. यह समस्या पूरे देश की है लेकिन महाराष्ट्र में यह कहीं ज़्यादा गंभीर है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसी सप्ताह फ़ेसबुक पर आम लोगों से बात करते हुए राज्य में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जताई थी. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. ऐसे में कई सवाल उठते हैं, जैसे महाराष्ट्र में ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति कितनी गंभीर है? आपूर्ति में क्या समस्याएं हैं?More Related News