महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को समन, देशमुख के पीए और पीएस देर रात गिरफ्तार
ABP News
ईडी ने आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ के लिए समन भेजा. इससे पहले देर रात उनके पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को ईडी ने गिरफ्तार किया. संजीव पलांडे देशमुख के साथ पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे.
मुंबईः ईडी ने आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ के लिए समन भेजा. इसके पहले देर रात देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. संजीव पलांडे लगभग 20 सालों से बड़े नेताओं के साथ काम कर रहे हैं. वो इस बार देशमुख के साथ पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे. मार्च के महीने में मुम्बई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक खत लिखकर शिकायत की थी कि वो पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के माध्यम से पैसों की वसूली करवा रहे हैं.More Related News