महंत नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड पर फैसला आज, CBI ने की है मांग
ABP News
याचिका सीबीआई टीम के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी के एस नेगी की तरफ से दाखिल की गई है. वहीं आनंद गिरि से पूछताछ के लिए सीबीआई नैनी जेल भी जा सकती है. तीनों फिलहाल जेल में है.
नई दिल्ली: महंत नरेंद्र गिरि मौत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सीबीआई ने आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की 10 दिन की रिमांड मांगी है. रिमांड की अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है. याचिका सीबीआई टीम के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी के एस नेगी की तरफ से दाखिल की गई है. वहीं आनंद गिरि से पूछताछ के लिए सीबीआई नैनी जेल भी जा सकती है. तीनों फिलहाल 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में है.
सीबीआई ने पूरी घटना का री-क्रिएशन कियाइससे पहले सीबीआई ने बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पूरी घटना का री-क्रिएशन किया. महंत के शिष्य बलबीर गिरि से एक बार फिर पूछताछ हुई. सीबीआई की टीम करीब छह घंटे तक मठ में रह कर अलग अलग एंगल से जांच करती रही.