ममता के खिलाफ जांच में दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय ने डाली रुकावट?
The Quint
bengal narda cbi:चिटफंड स्कैम:दिल्ली CBI ने डाला कोलकाता ब्रांच की जांच में रुकावट ममता बनर्जी से 2019 में करना चाहती थी शारदा रोज वैली चिटफंड घोटाले में पूछताछ bengal narada chit fund scam cbi delhi blocking Kolkata branch probe cm mamta banerjee
17 मई को तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में CBI के निजाम पैलेस ऑफिस पहुंची और एजेंसी के अधिकारियों को उन्हें भी गिरफ्तार करने की चुनौती दी. लेकिन शायद वह इस बात से अनजान हो कि एजेंसी 2019 में ही उनसे चिटफंड घोटाले की जांच से संबंधित पूछताछ करने की योजना बना रही थी. आगे फरवरी 2020 में एजेंसी उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करना चाहती थी लेकिन एजेंसी के कोलकाता ब्रांच को दिल्ली हेड क्वार्टर से इसकी स्पष्ट इजाजत नहीं मिली.वरिष्ठ TMC नेता और लोकसभा सांसद सौगत राय ने 'द क्विंट' को बताया कि "मैं इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मेरे लिए यह सब अफवाह और अटकलबाजी है. उससे भी बढ़कर यह चिटफंड घोटाला दरअसल SEBI,RBI और SFIO जैसे सेंट्रल रेगुलेटरी अथॉरिटी की नाकामी थी. फाइनेंस पर स्टैंडिंग कमिटी ने भी अपनी रिपोर्ट में सेंट्रल रेगुलेटरी अथॉरिटी की तरफ से चूक की बात कही है. जहां तक नारदा केस की बात है तो CBI के पास मजबूत केस ही नहीं है क्योंकि एजेंसी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस बनाने के लिए मनी ट्रांसफर साबित नहीं कर पाई है."यह स्टोरी CBI के कोलकाता ब्रांच और दिल्ली हेडक्वार्टर के बीच फाइल मूवमेंट के डिटेल्स और इस संबंध में गुप्त निर्णय की जानकारी रखने वाले ऑफिसर के इनपुट के आधार पर तैयार की गई है. CBI को भेजी गई विस्तृत प्रश्नों की सूची पर अब तक हमे कोई जवाब नहीं मिला है.2019 में CBI के कोलकाता ब्रांच द्वारा ममता बनर्जी से विस्तृत पूछताछ का क्या हुआ?लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने वाली ममता बनर्जी से चिटफंड घोटाले में पूछताछ के मुद्दे पर पहली चर्चा CBI के कोलकाता ब्रांच में जून 2019 में हुई. इस वाकये से संबंधित एक अधिकारी ने द क्विंट को बताया कि "इन्वेस्टिगेशन टीम इस बात को लेकर आश्वस्त थी कि उनके पास मुख्यमंत्री से इस संबंध में पूछताछ के लिए पर्याप्त ऑन रिकॉर्ड मटेरियल था. इसलिए कोलकाता ब्रांच ने ममता बनर्जी से पूछताछ करने की इजाजत दिल्ली स्थित CBI हेडक्वार्टर से मांगी, क्योंकि यह केस CBI चीफ के स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा था."अधिकारी ने बताया कि हेडक्वार्टर से त्वरित इजाजत की उम्मीद में ब्रांच ने ममता बनर्जी से पूछताछ के लिए प्रश्नों की सू...More Related News