मनसुख की डायटम रिपोर्ट पर फिर उठे सवाल, हत्या होने के बाद उसे फेंका गया तो डायटम रिपोर्ट कैसे पॉजिटिव आई
ABP News
एनआईए के बयान के बाद अब मनसुख की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट फिर से सवालों के घेरे में हैं. आपको बता दें कि मनसुख की डायटम रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इस रिपोर्ट का पॉजिटिव आने का मतलब है कि मनसुख की मौत पानी मे डूबने की वजह से हुई है.
मुंबईः एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या की जांच कर रही एनआईए ने इस महीने 5 और लोगों की गिरफ्तारी की जिसमे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी है. एनआईए ने अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिस समय एनआईए ने प्रदीप शर्मा समेत सतीश मोथकुरी उर्फ तन्नी भाई उर्फ विक्की बाबा और मनीष सोनी को कोर्ट में पेश किया तब एनआईए ने कोर्ट में कहा कि इससे पहले गिरफ्तार हुए संतोष शेलार और आनंद जाधव, और अब गिरफ्तार हुए सतीश और मनीष ने पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे के साथ मिलकर मनसुख की लाल रंग की टवेरा गाड़ी में हत्या की और फिर उसे मुंब्रा की खाड़ी में फेंक दिया.More Related News