मध्य प्रदेश में Covid-19 के इलाज की दरें तय करेंगे, 'अनाप-शनाप' फीस वसूली रोकेंगे: मुख्यमंत्री
NDTV India
राज्य में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक जन अभियान की जरूरत है क्योंकि अब भी कई लोग कोविड-19 से बचाव के इस साधन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से सरकार अकेली नहीं लड़ सकती और महामारी की रोकथाम के लिए समाज को भी आगे आना होगा.
कोविड-19 (Coronavirus In MP) संकट में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निजी अस्पतालों (Private Hospitals) द्वारा मरीजों से ‘अनाप-शनाप' शुल्क वसूली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए महामारी के इलाज की दरें तय करेगी. कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाने के प्रति जनता को जागरूक करने के मकसद से सूबे की राजधानी भोपाल में 24 घंटे के लिए "स्वास्थ्य आग्रह" पर बैठे मुख्यमंत्री ने जिलों के पत्रकारों से ऑनलाइन संवाद में यह बात कही.More Related News