मध्य प्रदेश: एम्बुलेंस नहीं मिली तो चार साल की भतीजी का शव कंधे पर लेकर घर पहुंचा चाचा, VIDEO
AajTak
लोगों ने शख्स को बच्ची के शव को कंधे पर पैदल ले जाते देखा. इसमें से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब लोग शिवराज सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
मध्य प्रदेश से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स अपनी चार साल की भतीजी का शव कंधे पर घर ले जाने को मजबूर हो गया. उसने एम्बुलेंस के लिए अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वो शख्स अपनी भतीजी का शव कंधे पर रखकर घर की ओर निकल पड़ा.
जब कुछ लोगों ने शख्स को बच्ची के शव को कंधे पर पैदल ले जाते देखा तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग शिवराज सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
Madhya Pradesh | A man carried his four-year-old niece's dead body on his shoulders in Buxwaha of Chhattrpur in the absence of a hearse van I will talk to the concerned CMO and officials in this regard: Dr Vijay Pathoria, Chief Medical Officer, Chhatarpur (08.06) pic.twitter.com/9rydrpVMd9
बताया जा रहा है कि शख्स ने छतरपुर के बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए बच्ची को भर्ती कराया था. हालत ज्यादा बिगड़ने पर बच्ची को छतरपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
एम्बुलेंस नहीं मिली तो भतीजी का शव कंधे पर लेकर चल पड़ा शख़्स.. मध्य प्रदेश के छतरपुर की घटना…😢 pic.twitter.com/LOadbv1Ram
इसके बाद बच्ची के चाचा ने एम्बुलेंस से शव को घर भेजने की गुहार लगाई, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. फिर एंबुलेंस के अभाव में अपनी भतीजी का शव कंधे पर उठाकर मजबूर चाचा पैदल घर पहुंचा. इधर, पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पाथोरिया ने कहा कि मैं इस संबंध में संबंधित सीएमओ और अधिकारियों से बात करूंगा, जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.