मदमहेश्वर घाटी में हादसे को निमंत्रण दे रहे लिंक मोटरमार्ग, सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही
ABP News
Madmaheshwar valley Roads: केदारघाटी (Kedar Ghati) के साथ ही मदमहेश्वर और कालीमठ घाटी में बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण लिंक मार्गों की हालत खराब हो चुकी है.
Rudraprayag Heavy Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में भारी बारिश (Rain) के कारण लिंक मोटरमार्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. मोटरमार्गों पर बने गड्डों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियां हो रही हैं, जबकि मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं. ऐसे में ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग और ठेकेदार (Contractor) की लापरवाही के कारण मोटरमार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा (Accident) हो सकता है. जारी है बारिश का सिलसिला बता दें कि, केदारघाटी के साथ ही मदमहेश्वर और कालीमठ घाटी में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण लिंक मार्गों की हालत खराब हो चुकी है. इन मार्गों पर सफर करना मौत को दावत देने जैसा है. ग्रामीणों की मानें तो आए दिन सड़क की खराब स्थिति के कारण अपने काम काज और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मदमहेश्वर घाटी के अंतर्गत ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी, पिलोंजी-गिरिया, राऊलैंक-जग्गी बगवान, गैड़-गड़गू, कालीमठ बेडुला मोटरमार्गों का हाल बुरा है.More Related News