मगरिबी बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ ने सरकार से क्यों कहा- "सिस्टम से बाहर जाकर मुझे मजबूर न करें"
Zee News
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि सूबे में हिंसा का तांडव चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री या मंत्री ने किसी भी मजलूम के आंसू पोंछे हो तो बताइये. उन्होंने कहा है कि सरकार संविधान के दायरे में काम करें. अगर सिस्टम के बाहर जाकर काम करेगी, तो इसका मतलब सरकार मुझे मजबूर करेगी.
कोलकाताः मगरिबी बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच का टश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गर्वनर और रियासती हुकूमत के बीच रस्साकशी के हालात मुसलसल बने हुए हैं. सोमवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की कयादत में एक वफद ने राजभवन जाकर गवर्नर का मेंमोरेंडम सौंपा है, जिसमें बंगाल में फिर राजनीतिक हिंसा होने और उसपर हुकूमत के जरिए कोई रोक नहीं लगाने की शिकायत की गई है. इसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता सरकार को सख्त लेहजे में कहा है कि सरकार को आए हुए एक माह से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन कैबिनेट की बैठक में अभी तक राजपनीतिक हिंसा पर चर्चा नहीं की गई है. गवर्नर ने कहा है कि सरकार अगर आईन के मुताबिक काम नहीं करेगी तो फिर हमें मजबूर हो जाना पड़ेगा. इस खबर को न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी रिपोर्ट किया है. West Bengal: BJP leader & Leader of Opposition in State Assembly, Suvendu Adhikari along with a delegation of party's MLAs met Governor Jagdeep Dhankhar at Raj Bhawan, Kolkata to apprise him of several inappropriate incidents happening in Bengal & discuss other important matters — ANI (@ANI)More Related News