मक्का में रोबोट दे रहे लोगों को आब-ए-ज़मज़म
BBC
सऊदी अरब की पवित्र मक्का मस्जिद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए रोबोट को तैनात किया गया है.
कोरोना वायरस का डर बरक़रार है और सऊदी अरब की पवित्र मक्का मस्जिद में पहुंचे वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए रोबोट को तैनात किया गया है. ये रोबोट हाजियों के बीच आब-ए-ज़मज़म बांट रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों की तादाद बढ़ने के हिसाब से रोबोट की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News