'मक्का' में मिला शिवलिंग? नहीं, काबे के एक कोने की है ये तस्वीर
The Quint
shivling makka madina।वायरल फोटो में शिवलिंग नहीं बल्कि मदीने का एक कोना है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है। In the viral photo, there is no Shivling but a corner of Madina, which is called Rukn-e-Yamani।
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल 'मक्का मदीना' में मौजूद शिवलिंग है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो असल में मक्का मदीना की ही है. लेकिन इसमें शिवलिंग नहीं बल्कि मदीने का एक कोना है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता हैदावाफोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया हैपोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर2018 से ही ये फोटो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ वायरल हैपोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाफोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि शिवलिंग की बताई जा रही फोटो असल में मक्का में स्थित रुक्न ए यमानी की है. इसी स्थल की फोटो हमें फोटो स्टॉ वेबसाइट Pinterest पर भी मिली. Pinterest पर ये तस्वीर काबा में स्थित रुक्न-ए-यमानी के नाम से ही है. हमने इससे क्लू लेकर अन्य सोर्सेस पर इस तस्वीर से जुड़ी जानकारी तलाशनी शुरू की.सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइटADVERTISEMENTकई यूट्यूब वीडियो भी हमें ऐसे मिले. जिनमें इन विजुअल्स को रुस्न ए यमानी का ही बताया गया है.सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूबADVERTISEMENTवीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये काबा का एक कोना है, शिवलिंग नहीं. दरअसल, काबे के उस कोने पर चढ़ा कपड़ा इस आकार में खुला हुआ है, जिससे दूर से देखने पर इसका आकार शिवलिंग जैसा दिखता है. फोटो : Altered by QuintADVERTISEMENTहमें सऊदी गजट की एक रिपोर्ट में भी एक तस्वीर मिली, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ये तस्वीर शिवलिंग नहीं, काबा के एक कोने की है. सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइटADVERTISEMENTमतलब साफ है कि मक्का में स्थित इस्लामिक धार्मिक स्थल 'मदीना' के कोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शिवलिंग की बताकर शेयर की जा रही है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News