मई 2022 में वार्डविज़ार्ड ने 2,055 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की
NDTV India
अप्रैल 2022 की बिक्री की तुलना में वार्डविजार्ड के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है.
वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड, जोकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन जॉय ई-बाइक ब्रांड के निर्माता भी हैं ने मई 2022 के लिए कंपनी की बिक्री संख्या की सूचना दी है. कंपनी ने घोषणा की कि उसने मई के महीने में 2,055 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है. मई 2021 की तुलना में 329 प्रतिशत की वृद्धि है, जब कंपनी ने सिर्फ 479 इकाइयाँ बेची थीं. हालांकि, मई 2021 में देश में कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से बिकी प्रभावित हुई है. अप्रैल 2022 की बिक्री संख्या की तुलना में, वार्डविज़ार्ड की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री लगभग 50 प्रतिशत गिर गई, क्योंकि अप्रैल 2022 में 4,087 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि मई में 2,055 यूनिट ही बिकीं.