मंत्रिमंडल के बाद अब निगम मंडलों में हो सकता है ग्वालियर चंबल का दबदबा, इन नेताओं को मिल सकता है मौका
Zee News
निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तिों में भी ग्वालियर चंबल अंचल का दबदबा देखने को मिल सकता है.
शैलेन्द्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः हाल ही में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर एक बार फिर निगम मंडलों में नियुक्ति की फिर चर्चा शुरू हो गई है. भले ही निगम मंडल की नियुक्तियां को लेकर अंतिम मुहर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगनी हो लेकिन भोपाल के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग में निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर सरगर्मियां तेज है. बीजेपी के तमाम दावेदार नेताओं को लगता है कि मंत्रिमंडल की तरह निगम मंडल की नियुक्तियों में भी ग्वालियर चंबल संभाग का दबदबा होगा, उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि वर्तमान समय में बीजेपी के तीन बड़े नेता अंचल से आते हैं चाहे वह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हो, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हो या फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. ऐसे में राजनीतिक जानकार कहते हैं कि तीनों ही अपने-अपने कार्यकर्ताओं को निगम मंडल में बैठाने को लेकर व्यवस्था करने में लगे हुए हैं. हालांकि किसे निगम मंडल में जगह मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल ग्वालियर चंबल संभाग में इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.More Related News