मंत्रिपरिषद की बैठक में बोले पीएम मोदी, संसद में सभी मंत्री रॉस्टर ड्यूटी का पालन करें
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रजेंटेशन में कोविड के हालात, दवा और टीकाकरण अभियान की जानकारी दी गई. तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई.
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से इसके पीछे के कारणों की जानकारी दी गई है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में अपने मंत्रालय की ओर से एक प्रजेंटेशन दिया. इसमें पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों के बढ़ने का कारण विस्तार से बताया गया. मंत्रालय की ओर से प्रजेंटेशन में केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व के बंटवारे के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से भी प्रजेंटेशन दिया गया.More Related News