भैंसों की इस प्रजाति ने IVF तकनीक से दिया बच्चे को जन्म, जानें क्यों है खास
ABP News
Birth of 1st IVF Calf: गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भैंस की प्रमुख प्रजाति 'बन्नी' की एक भैंस ने यहां गिर सोमनाथ जिले में एक किसान के घर पर आईवीएफ तकनीक के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया.
Birth of 1st IVF Calf: गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भैंस की प्रमुख प्रजाति 'बन्नी' की एक भैंस ने यहां गिर सोमनाथ जिले में एक किसान के घर पर आईवीएफ तकनीक के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस तकनीक के जरिए भैंस के बच्चे का जन्म कराए जाने का मकसद आनुवांशिक तौर पर अच्छी मानी जाने वाली इन भैंसों की संख्या बढ़ाना है, ताकि दुग्ध उत्पादन भी बढ़ सके. बन्नी भैंस शुष्क वातावरण में भी अधिक दुग्ध उत्पादन की क्षमता के लिए जानी जाती हैं.
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने इसे इस प्रजाति की किसी भैंस द्वारा 'इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ)' के जरिए जन्म देने का पहला मामला बताया. यह बन्नी भैंस गिर सोमनाथ के धानेज गांव के एक डेयरी किसान की है.