भारत में Corona के नए केस में कमी के बावजूद क्यों नहीं घट रही मौतों की संख्या, एक्सपर्स्ट ने बताई वजह
Zee News
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण 10 मई को 3.88 लाख था, जो एक हफ्ते बाद 17 मई को घटकर 3.19 लाख पहुंच गया. वहीं 10 मई को कोविड-19 (Covid-19) से होने वाली मौतों की तादाद 3948 थी, वो एक हफ्ते बाद बढ़कर 4103 तक पहुंच गई.
नई दिल्ली: देशभर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने नए मामलों में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ें हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाने से फायदा हुआ है और 14 हफ्तों में ढाई गुना टेस्टिंग बढ़ाई गई है. इससे संक्रमण का पता चला और उन पर काबू पाने में मदद मिली है, लेकिन चिंता की बात कुछ और है, क्योंकि मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है. खुलासा ये है कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार नौजवानों की मौत की दर दोगुनी है. ये डेटा दिल्ली एनसीआर में 7-8 अस्पतालों में की गई स्टडी के आधार पर निकला है और ये बेहद चिंताजनक है. कोविड-19 (Covid-19) में हम नौजवानों को खोते जा रहे हैं.More Related News