भारत में ब्लैक फंगस के करीब 9000 केस दर्ज, केंद्र ने राज्यों को दीं एम्फोटेरिसिन-बी की 23 हजार शीशियां
ABP News
ब्लैक फंगस उन लोगों में ज्यादा फैल रहा है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर, शुगर, गुर्दे की बीमारी, दिल की बीमारी रोग और जिनको उम्र संबंधी परेशानी है या फिर जो आर्थराइटिस (गठिया) जैसी बीमारियों की वजह से दवाओं का सेवन करते हैं.पश्चिम बंगाल में ‘ब्लैक फंगस’ से मौत का पहला मामला सामने आया है. कोलकाता के एक अस्पताल में 32 साल महिला की ब्लैक फंगस के कारण मौत हो गई. महिला शुगर की बीमारी से पीड़ित थी.
नई दिल्ली: देश में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस के मामलों में बढोत्तरी हो रही है. देश में अबतक इस गंभीर बीमारी के करीब नौ हजार केस दर्ज किए जा चुके हैं. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. जानिए देश में ब्लैक फंगस को लेकर क्या ताजा अपडेट है. किन लोगों में होता है ब्लैक फंगस फैलने का डर?More Related News