भारत में फिर दर्ज हुए एक दिन में सबसे ज़्यादा COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,73,810 नए मामले, 1,619 की मौत, कुल केस 1.5 करोड़ पार
NDTV India
New COVID-19 Cases: वैसे, यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज़्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार नौवां दिन है, और लगातार 13वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस सामने आए.
भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह काबू में आता नज़र नहीं आ रहा है, और सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं. यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं. इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, और कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है.More Related News