भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए, 113 की मौत
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1.07 करोड़ मरीजों के कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहने से रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. कोविड-19 के नए मामले 16,000 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 113 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक करीब 1.57 लाख मरीज वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.More Related News