भारत में पहली बार IVF तकनीक से जन्मा बन्नी नस्ल की भैंस का बछड़ा, जानें क्यों है ये बड़ी कामयाबी
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी जब पिछले साल 15 दिसंबर को कच्छ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे तब उन्होंने भैंस की बन्नी नस्ल के बारे में बात की थी.
नई दिल्ली: देश के वैज्ञानिकों ने नई उपलब्धि हासिल करते हुए आईवीएफ तकनीक से एक भैंस के बछड़े को जन्म दिया है. यह बन्नी नस्ल की भैंस का आईवीएफ तकनीक से जन्मा पहला बछड़ा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक देश में आईवीएफ तकनीक अब अगले चरण में पहुंच रही है.
यह बछड़ा छह बार आईवीएफ गर्भाधान के बाद पैदा हुआ. यह प्रक्रिया सुशीला एग्रो फार्म्स के किसान विनय एल. वाला के घर जाकर पूरी की गई. यह फार्म गुजरात के सोमनाथ जिले के धनेज गांव में स्थित है.
More Related News