भारत में इतने महंगे क्यों मिलते हैं iPhones? यहां समझिए पूरा गणित
Zee News
बुधवार को Apple कंपनी ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सीरीज के मॉडल्स के बारे में हर चीज बता दी है. इस सीरीज में आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं.
नई दिल्ली: बुधवार को Apple कंपनी ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सीरीज के मॉडल्स के बारे में हर चीज बता दी है. इस सीरीज में आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं. भारतीय बाजार में Apple iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. हालांकि, USA में iPhone 13 की कीमत $699 (लगभग 51,310 रुपये) है. इसकी कीमत में इतना अंतर होने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सवाल पूंछे.
आपको बताते हैं कि फोन की कीमतों में आखिर इतना फर्क क्यों है? उदाहरण के लिए, iPhone 13 मॉडल भारत में आयात (Import) किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि भारतीयों को स्मार्टफोन पर 22.5% सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी देनी होगी. भारतीय ग्राहकों को iPhone 13 मिनी खरीद पर कस्टम टैक्स के रूप में लगभग 10,880 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, ग्राहकों को iPhone 13 की खरीदारी पर GST का भुगतान करना होगा. मौजूदा दरों पर iPhone 13 पर GST करीब 10,662 रुपये है. दूसरी ओर, USA में फोन की कीमतों में स्टेट टैक्स शामिल नहीं होता है जो कि एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होता है. उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क शहर में टैक्स की दर 9% है जबकि फ्लोरिडा में यह सिर्फ 7% है.