भारत बंद: सिर पर केला लिए प्रदर्शन करने निकले RJD MLA, कहा- नहीं चलेगी केंद्र सरकार की मनमानी
ABP News
आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि किसान विरोधी कानून को केंद्र सरकार जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो किसानों के समर्थन में महागठबंधन आंदोलन को और तेज करेगा. सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.
पटना: केंद्रीय कृषि कानून बनने के एक वर्ष पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के अगुवाई में 40 किसान संगठनों द्वारा सोमवार को भारत बंद किया गया. तीनों कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को धार देने के लिए किसान संगठनों के कार्यकर्ता सोमवार के अहले सुबह से ही सड़को पर उतर गए थे. किसान के इस भारत बंद को बिहार में महागठबंधन का समर्थन मिला था, जिस कारण हाजीपुर में सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एनएच-19 पर टायर जलाकर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया था.
पार्टी कार्यकर्ता अहले सुबह से ही सड़क पर उतर आए. विधायक मुकेश रोशन की अगुवाई में हाजीपुर के रामाशीष चौक पर आरजेडी कार्यकार्याओं द्वारा टायर जलाकर एनएच-19 को जाम कर दिया गया, जिस कारण हाजीपुर होकर मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना जाने वाली सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है. किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.