भारत-पाक को करीब लाने में जुटा UAE, इस लोकेशन पर हुई RAW और ISI की मीटिंग!
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है. कश्मीर में जारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के शीर्ष इंटेलिजेंस अधिकारियों ने इस साल जनवरी में दुबई में गुप्त बैठक की है. माना जा रहा है कि इस बैठक के पीछे संयुक्त अरब अमीरात की अहम भूमिका है.
भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है. कश्मीर में जारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के शीर्ष इंटेलिजेंस अधिकारियों ने इस साल जनवरी में दुबई में गुप्त बैठक की है. माना जा रहा है कि इस बैठक के पीछे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अहम भूमिका है. (फाइल फोटो-रॉयटर्स) असल में, 2019 में कश्मीर में अर्धसैनिक बल के एक काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से दोनों मुल्कों के बीच टेंशन कायम है. 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. इसके साथ ही दोनों मुल्कों की सरहद पर भी तनाव बढ़ गए और इसका नतीजा यह हुआ कि इनके बीच राजनयिक संबंध ठप हो गए और द्विपक्षीय व्यापार पर भी रोक लगा दी गई.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.