भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच हुई 12वें दौर की मीटिंग, 9 घंटे तक चली बैठक
ABP News
भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल की नौ घंटे तक चली. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिंदु पर ये मीटिंग हुई.
India China Corps Commander Level Talks: भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल की बैठक हुई. ये बैठक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिंदु पर हुई. ये बैठक नौ घंटे चली जो सुबह साढे दस बजे शुरू हुई और शाम साढे सात बजे खत्म हुई. आर्मी सुत्रों के मुताबिक, नौ घंटे तक चली बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चल रहे सैन्य गतिरोध को हल करने के मुद्दों पर चर्चा की. भारतीय आर्मी के सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन ने गोगरा हाइट्स और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र सहित फ्रिक्शन प्लाइंट्स से सैनिकों को हटाने पर चर्चा की. बातचीत का यह दौर पिछली बार हुई वार्ता से साढ़े तीन महीने से भी ज्यादा समय के बाद हुआ. इससे पहले 11वें दौर की सैन्य वार्ता 9 अप्रैल को एलएसी पर भारत की ओर चुशुल सीमा बिंदु पर हुई थी और यह बातचीत करीब 13 घंटे तक चली थी.More Related News