भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक और पहल, नॉर्थ सिक्किम क्षेत्र में हॉटलाइन स्थापित
Zee News
भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी सेना (PLA) के बीच नॉर्थ सिक्किम क्षेत्र में भी हॉटलाइन शुरू की गई है. यह दोनों देशों के बीच छठी हॉटलाइन है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने LAC पर किसी भी तरह की झड़प से बचने के लिए रविवार को उत्तरी सिक्किम क्षेत्र में एक हॉटलाइन स्थापित करेन की घोषणा की है. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि सीमाओं पर विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों की भावना को आगे बढ़ाने के लिए उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के खंबा जोंग में चीनी सेना पीएलए के बीच में यह हॉटलाइन स्थापित की गई है. A hotline was established between the Indian Army in Kongra La, North Sikkim & People's liberation Army (PLA) at Khamba Dzong in Tibetan Autonomous Region to further the spirit of trust and cordial relations along the borders: Indian ArmyMore Related News