भारत के रोज़गार संकट ने क्या एक पूरी पीढ़ी को 'नाउम्मीद' कर दिया है?
BBC
बजट की घोषणाएं बता रही हैं कि भारत का लक्ष्य अगले 5 साल में 60 लाख रोज़गार पैदा करना है. ऐसे में जब भारत में बेरोज़गारी दर पिछले कुछ सालों में ज़्यादातर उभरती अर्थव्यवस्थाओं को पार कर गई है, ये लक्ष्य हासिल करना कितना मुमकिन होगा.
बजट-2022 की घोषणाएं बता रही हैं कि भारत का लक्ष्य अगले 5 साल में 60 लाख रोज़गार पैदा करना है.
ऐसे में जब भारत में बेरोज़गारी दर पिछले कुछ सालों में ज़्यादातर उभरती अर्थव्यवस्थाओं को पार कर गई है, ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा.
साल 2000 के दशक के मध्य की बात है, मेरठ के एक कॉलेज में छात्रों का एक समूह मज़ाक में अपने आपको 'नाउम्मीद पीढ़ी' के तौर पर बता रहा है.
सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिशों में जुटे इस ग्रुप के छात्र कहते हैं कि वो अपने ग्रामीण घर परिवार और शहर के सपनों के बीच कहीं अटके हुए हैं. छात्र कहते हैं, "हमारी ज़िंदगी तो बस टाइमपास बन गई है."
हाल के दो हफ़्तों में भारत में रोज़गार संकट साफ़ तौर पर दिखा है. मीडिया और लोगों का ध्यान भी बेरोज़गार युवाओं की तरफ़ एक बार फिर से गया है. ऐसे लाखों युवा जो अपनी शिक्षा से कहीं कम के स्तर पर काम कर रहे हैं, वो भारत के उत्थान की कहानी को चुनौती देते दिखते हैं.