'भारत के दामाद' सुनक को जी-20 में नहीं मिली तवज्जो! ब्रिटिश मीडिया ने की ऐसी टिप्पणी
AajTak
ऋषि सुनक के भारत दौरे को लेकर ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने कहा है कि सुनक को भारत में उतनी तरजीह नहीं दी गई जितनी ब्रिटिश पीएम को उम्मीद थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ सुनक से मुलाकात कार्यक्रम में बदलाव किया. बल्कि पीएम मोदी के शहरव्यापी बंद के कारण वो अपने पसंदीदा होटल में भी नहीं ठहर सके.
रविवार को नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत दुनिया भर के तमाम बड़े देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के इतर ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचे थे. हालांकि, ऋषि सुनक के भारत दौरे को लेकर ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने टिप्पणी की है कि सुनक को भारत में उतनी तरजीह नहीं दी गई जितनी कि उन्हें उम्मीद थी.
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऋषि सुनक शुक्रवार यानी 8 सितंबर को भारत पहुंचे थे. शिखर सम्मेलन में शिरकत और अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कल यानी रविवार को वापस स्वदेश लौट गए. ऋषि सुनक के इस दौरे को लेकर 'द गार्जियन' ने हेडिंग दी है- ''ऋषि कौन? जी20 में भारत के करीब आने की होड़ में सुनक निर्धारित वरीयता क्रम से भी नीचे खिसक गए.''
पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम को नहीं दी तरजीहः द गार्जियन
वेबसाइट ने आगे लिखा है, "ब्रिटिश पीएम शनिवार को आखिरकर अपने समकक्ष पीएम मोदी से तो मिले. लेकिन एक दिन के इंतजार के बाद और वो भी बिना किसी प्रभावशाली फोटो सेशन के. शनिवार को जब वो नरेंद्र मोदी से मिले तो यह मुलाकात वैसी नहीं थी, जैसी ब्रिटिश पीएम को उम्मीद थी."
ब्रिटिश अखबार ने आगे लिखा है, "भारत और ब्रिटेन क्रमशः दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात एक दिन पहले यानी 8 सितंबर को ही नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर होने वाली थी. लेकिन कूटनीति कितनी क्रूर हो सकती है. सुनक ने इसे खुद महसूस किया होगा. सुनक को अगर पूरी तरह से उपेक्षित नहीं किया गया तो वो तरजीह भी नहीं दी गई जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
पीएम मोदी के आवास पर होने वाले शानदार फोटो सेशन के बजाय दोनों नेता वहां मिले जहां भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा था. यानी भारत मंडपम में बने एक कक्ष में. क्योंकि पीएम मोदी का आवास अपने पूरे वैभव के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए रिजर्व था.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.