भारत की पीठ में छुरा भोंक अब ये तर्क दे रहा है चीन!
AajTak
गलवान घाटी झड़प में शामिल चीनी कमांडर को ओलंपिक में मशालवाहक बनाए जाने के चीन के फैसले के विरोध में भारत ने ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया है. चीन ने इसके जवाब में कहा है कि इसे राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए. चीन का कहना है कि भारत उसके फैसले को तार्किक रूप से देखे.
चीन की राजधानी बीजिंग में चल रहे ओलंपिक खेलों (Beijing Winter Olympics 2022) का भारत ने राजनयिक बहिष्कार किया है. चीन ने गलवान घाटी झड़प में शामिल चीनी सेना के एक कमांडर को ओलंपिक का मशालवाहक बनाया जिसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और खेलों का राजनयिक बहिष्कार कर दिया. सोमवार को चीन ने भारत की नाराजगी का जवाब देते हुए कहा कि इसे राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.