'भारत की टारगेट लिस्ट ना हमारी है और ना कभी थी' : Pegasus बनाने वाली कंपनी ने NDTV से कहा
NDTV India
द वायर की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि 300 से ज्यादा भारतीय फोन नंबरों को संभावित जासूसी के लिए टारगेट बनाया गया है. इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वरिष्ठ पत्रकारों के नंबर शामिल हैं.
Pegasus स्पाइवेयर बनाने और बेचने वाली इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप ने मंगलवार को एनडीटीवी को बताया कि इनके सॉफ्टवेयर के जरिए कथित तौर पर निगरानी के लिए टारगेट बनाए गए लोगों की लिस्ट 'ना उनकी है और ना ही कभी थी.' NSO के एक प्रवक्ता ने NDTV को बताया कि ''फॉरबिडेन स्टोरीज द्वारा पब्लिश की गई लिस्ट से कंपनी का कोई संबंध नहीं है.'' (फॉरबिडेन स्टोरीज पेरिस स्थित गैर-लाभकारी समूह है जिसने 50,000 फ़ोन नंबरों का डेटाबेस हासिल कर लिया है.)More Related News