भारत का इंग्लैंड दौरा, खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैच, जानिए सीरीज और WTC का पूरा शेड्यूल
NDTV India
आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है
आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन के मैदान पर 18 से 22 जून के बीच होगा. यह मैच भारत के समयनुसार साढ़े 3 बजे से शुरू होगा. टेस्ट चैपियनशिप के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त तक लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, चौथा टेस्ट मैच 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जाना है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से लेकर 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.More Related News