भारत का असली टीकाकरण टेस्ट अभी बाकी, 21 जुलाई से हर दिन 1 करोड़ डोज की होगी जरूरत
ABP News
भारत में अभी तक कुल 39 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं अब भारत में 21 जुलाई के बाद से हर दिन एक करोड़ वैक्सीन की जरुरत पड़ेगी.
नई दिल्ली: भारत का असली टीकाकरण टेस्ट अभी बाकी है. कोरोना की वैक्सीन की मांग प्रमुख रूप से जुलाई के अगले हफ्ते से शुरू होगी. 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग जिन्होंने मई में कोविशील्ड वैक्सीन ली है अब अगले हफ्ते दूसरी डोज भी लेना शुरू कर देंगे. वहीं जिन्होंने 21 जून के बाद से कोवैक्सीन ली है वह सभी दूसरी डोज लेने के भी पात्र होंगे. ऐसे में 21 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह से हर दिन एक करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी. ये मांग में उछाल ऐसे समय आ रहा है जब कुछ राज्यों में पहले ही वैक्सीन की कमी है. केंद्र सरकार के को-विन डैशबोर्ड के अनुसार शुक्रवार शाम तक भारत में टीके लगाने वाले कुल 315 मिलियन लोगों में से 235.7 मिलियन को टीके की पहली खुराक मिली है. जबकि अन्य 79.3 मिलियन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाए गए हैं.More Related News