भारत इस वित्तीय वर्ष कोरोना वैक्सीन का खर्च बढ़ाकर कर सकता है 45 हजार करोड़ रुपये : रिपोर्ट
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 साल के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की बात की है. जिसके बाद सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत इस वित्तीय वर्ष में कोरोना वैक्सीन पर बजटीय राशि को 45 हजार करोड़ तक रख सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन देश को संबोधित करते हुए सभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन देने की बात की है. जिसके बाद अब दो सरकारी सूत्रों के मुताबिक देश इस वित्तीय वर्ष में कोरोना शॉट्स पर बजटीय राशि से 45 हजार करोड़ तक बढ़ा सकता है. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 21 जून के बाद वयस्कों के लिए वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. सरकार के सूत्र ने बताया कि भारत सरकार इस वित्त वर्ष में कोरोना टीकों पर 45 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बना रही है जो 1 अप्रैल से शुरू होगा.More Related News