भारतीयों की अगुवाई वाले समूह ने कैंसर की जांच का आसान तरीका खोजा, लाखों जिंदगियां बचेंगी
NDTV India
मुंबई के एपीजेनर्स बायोटेक्नोलॉजी और सिंगापुर की जार लैब्स ने इस टेस्ट को HrC नाम दिया है. इसमें एक सामान्य ब्लड टेस्ट होता है और फिर मॉलीक्यूलर एनालिसिस की जरूरत पड़ती है.
भारतीय जैव वैज्ञानिकों के एक समूह ने कैंसर के शुरुआती स्तर पर पहचान का बेहद आसान तरीका खोज लेने का दावा किया है. इससे समय रहते बीमारी का इलाज शुरू होने के साथ लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकेंगी. इस जांच को साल के अंत तक नियामकीय मंजूरी मिल सकती है. मुंबई के एपीजेनर्स बायोटेक्नोलॉजी (Epigeneres Biotechnology) और सिंगापुर की जार लैब्स (Tzar Labs) ने इस टेस्ट को HrC नाम दिया है. इसमें एक सामान्य ब्लड टेस्ट होता है और फिर मॉलीक्यूलर एनालिसिस की जरूरत पड़ती है. इन दोनों ही कंपनियों की अगुवाई भारतीय नैनोटेक वैज्ञानिक विनय कुमार त्रिपाठी (Vinay Kumar Tripathi) और उनका परिवार कर रहा है. बर्लिन में उनके शोध पत्र का रिव्यू जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जिसमें टेस्ट के 100 फीसदी प्रभावी होने की बात कही गई है.More Related News