भारतवंशी अरबपति ने एलन मस्क को लगाई लताड़, बोले- ये खट्टे अंगूर का मामला है
AajTak
अमेरिका में भारतीय मूल के अरबपति विनोद खोसला और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. ये सारी बहस मस्क की ओर से OpenAI पर केस दायर करने के बाद हुई.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस हो गई. दरअसल, एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ केस दायर किया है. मस्क ने कुछ समझौतों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए OpenAI और उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन पर केस फाइल किया है. सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर ही 2015 में OpenAI की शुरुआत की थी. वहीं, 2019 में विनोद खोसला ने OpenAI के ChatGPT में इन्वेस्ट किया था. उन्होंने 5 करोड़ डॉलर निवेश किए थे.
विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम के को-फाउंडर और खोसला वेंचर्स के फाउंडर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, खोसला की नेटवर्थ 6.8 अरब डॉलर (लगभग 50 हजार करोड़ रुपये) है.
क्या हुई दोनों में बहस?
विनोद खोसला और एलन मस्क के बीच ये बहस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हुई. विनोद खोसला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि OpenAI के ChatGPT पर मुकदमा दायर करना खट्टे अंगूर जैसा मामला लगता है.
इस पर मस्क ने भी उन्हें जवाब दिया. मस्क ने जवाब देते हुए लिखा, 'विनोद को नहीं पता कि वो यहां किस बारे में बात कर रहे हैं.'
इसके बाद खोसला ने मस्क को फिर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आप पहले आए लेकिन कभी कमिटेड नहीं रहे. रियल प्रोग्रेस के लिए रियल फंडिंग की जरूरत पड़ती है. कई नॉन-प्रॉफिट संस्थाएं प्रॉफिट के तरीके ढूंढती हैं.'
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.