भाजपा नेता ने कहा- ब्राह्मण-बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफ़ी की मांग
The Wire
भाजपा के महासचिव पी. मुरलीधर राव ने मध्य प्रदेश की राजधानी भाजपा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब कुछ वर्गों के लोगों की संख्या अधिक थी तो लोग कहते थे कि पार्टी उनकी है. जब पार्टी में ब्राह्मण होते हैं, तो आप उसे ब्राह्मण पार्टी कहते हैं, जब बनिया होते हैं तो उसे बनिया पार्टी कहते हैं.
भोपालः भाजपा के महासचिव पी. मुरलीधर राव के बीते सोमवार को दिए एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसमें उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के लोग उनकी जेब में हैं.
मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रभारी राव के इस बयान की विपक्षी दल कांग्रेस ने निंदा की है और माफी मांगने की मांग की है. इस पर राव का कहना है कि विपक्षी दल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.
राव ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ‘भाजपा और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रूप में नहीं देख रहीं, बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं.’
इसके बाद पत्रकारों ने जब राव से पूछा कि भाजपा के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है, जबकि भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास है.