भदोही: योगी बोले- हम कहते हैं सबका साथ-सबका विकास, ‘वे’ कहते हैं मेरा परिवार और मेरा विकास
ABP News
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से यह पूछा जाना चाहिए कि जो काम प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में कर दिया, उसे 70 वर्षों में भी क्यों नहीं किया जा सका.
भदोही: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके (मुख्यमंत्री के) लिए यह प्रदेश ही उनका परिवार है, जबकि पहले की सरकारों के लिए इसके उलट, परिवार ही प्रदेश होता था. उन्होंने कहा, ‘‘हम कहते हैं कि सबका साथ और सबका विकास, जबकि वो कहते हैं कि मेरा परिवार और मेरा विकास.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 373 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बिजली, गैस, राशन मुफ्त में देने की बात तो दूर, पैसे देकर भी नहीं मिलता था, बल्कि गरीबों को पुलिस के डंडे मिला करते थे. उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह थी कि उन सरकारों ने राजनीति का अपराधीकरण कर रखा था और गरीबों के राशन हड़प लिये जाते थे, ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिये जाते थे, लेकिन अपराधी यह जान लें कि अब अगर कोई ऐसा करने की कोशिश भी करेगा तो बुलडोजर तैयार खड़ा मिलेगा.