भगोड़े Vijay Mallya के बुरे दिन शुरू! रिकवरी के लिए बैंक नीलाम कर सकेंगे 5600 करोड़ की संपत्ति
Zee News
Vijay Mallay News Update: King of Good Times कहे जाने वाले भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के अब और बुरे दिन आने वाले हैं.
नई दिल्ली: Vijay Mallay News Update: King of Good Times कहे जाने वाले भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के अब और बुरे दिन आने वाले हैं. PMLA कोर्ट यानी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट ने दो अलग अलग आदेशों में विजय माल्या की 5600 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंकों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. PMLA कोर्ट ने 24 मई को विजय माल्या की 4233 करोड़ रुपये की जब्त संपत्ति बैंकों को सौंपने का आदेश दिया था. फिर 1 जून मई को भी PMLA कोर्ट ने आदेश जारी करके 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंकों को देने का आदेश दिया. इन दोनों आदेशों में विजय माल्या को बैंक धोखाधड़ी का दोषी माना गया है. SBI का अगुवाई में बैंकों का कंसोर्शियम इन संपत्तियों को जब्त करेगा.More Related News