ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री को किस करना पड़ा भारी, तस्वीरें सामने आने के बाद पद से दिया इस्तीफा
AajTak
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को अपनी सहकर्मी को किस करना भारी पड़ गया. बवाल मचने के बाद आखिरकार हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटिश अखबार में तस्वीरें प्रकाशित होने के बाद ब्रिटेन में हंगामा हो गया था.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने निजी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीसीटीवी फुटेज में हैनकॉक महिला सहकर्मी को किस करते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद बवाल मच गया था. हैनकॉक पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. विवाद सामने आने के बाद ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार बैकफुट पर आ गई थी. मैट का इस्तीफा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही कहा है कि न केवल कोरोना महामारी से निपटने में, बल्कि उसके पहले भी आपने जो हासिल किया है, उस पर आपको गर्व के साथ पद छोड़ना चाहिए.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.