ब्रिटिश पीएम Boris Johnson लॉकडाउन पार्टी के सवालों पर नहीं दे सकते जवाब, जानें क्यों
ABP News
Boris Johnson: उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री पुलिस को भेजे गए खास सवालों का जवाब देना शुरू करते हैं, तो उन पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया जाएगा.
Boris Johnson: ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब (Dominic Raab) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित लॉकडाउन पार्टियों पर खास सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं, क्योंकि वे पुलिस जांच को पूर्वाग्रहित नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि ब्रिटेन की पुलिस 500 से ज्यादा कागजात और 300 से ज्यादा तस्वीरों की जांच कर रही है कि डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित सभाओं में कहां-कहां कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है.
उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री पुलिस को भेजे गए खास सवालों का जवाब देना शुरू करते हैं, तो उन पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया जाएगा." वहीं, हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर के सामने आई थी, जिसके बाद देश में बवाल मच गया था.