बेंगलुरु पहुंची नौवीं ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, कर्नाटक को मिली 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन
ABP News
नौवीं ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ छह कंटेनरों में 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर आज सुबह बेंगलुरु पहुंची. यह ट्रेन 21 मई को रात 11 बजकर 35 मिनट पर झारखंड के टाटानगर से चली थी.
बेंगलुरुः छह कंटेनरों में 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर नौवीं ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ आज सुबह बेंगलुरु पहुंची. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रविवार को इसकी जानकारी दी. रेलवे ने अभी तक कर्नाटक में 1,062.14 टन एलएमओ पहुंचाई है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नौवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज (23 मई को) सुबह साढ़े सात बजे आईसीडी व्हाइटफील्ड पहुंची. यह ट्रेन 21 मई को रात 11 बजकर 35 मिनट पर झारखंड के टाटानगर से चली थी’’ ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए बनाया गया है ग्रीन कॉरिडोररेलवे ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आवागमन के लिए रेलवे ने ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया है, यानी इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को बीच में कहीं रुकना नहीं पड़ता और न ही किसी अन्य ट्रेन को गुजरने देने के लिए इंतजार करना पड़ता है. रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन छह क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पहुंची और हर कंटेनर में 20 टन एलएमओ थीMore Related News