बूंद-बूंद की बर्बादी लेकर आएगी बड़ी त्रासदी... रोज 49 अरब लीटर पानी फिजूल में बहा देते हैं हम
AajTak
कई स्टडीज से पता चलता है कि देश में जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है और जमीन से पानी निकाला जा रहा है, उससे आने वाले समय में भयानक जल संकट खड़ा होने की आशंका है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक 2023 तक 21 शहरों में पानी की भयानक कमी हो सकती है.
सूरज आग उगल रहा है. देश के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री को पार कर गया है. राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर में भी बुधवार को पारा 52 डिग्री के ऊपर चला गया. इस चिलचिलाती गर्मी में सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश के कई इलाकों में पानी की किल्लत भी सामने आ रही है.
दिल्लीवालों को हर दिन 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत है. मगर दिल्ली जल बोर्ड 97 करोड़ गैलन पानी की सप्लाई भी नहीं कर पा रहा है. हालात ये हैं कि पानी की बर्बादी करने पर अब दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
इसी तरह, इस साल फरवरी-मार्च में पानी के भयानक संकट से जूझ रहे बेंगलुरु में हालात अब भी पूरी तरह से सुधरे नहीं हैं.
बात यहीं खत्म नहीं होती. अभी हालात और बिगड़ने का डर है. नीति आयोग का कहना है कि हो सकता है कि 2030 तक 40 फीसदी भारतीयों को पीने का पानी भी न मिले. नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया था कि भारत के 21 बड़े शहरों में ग्राउंडवाटर खत्म होने की कगार पर है, जिससे लगभग 10 करोड़ आबादी प्रभावित होगी.
भारत में कितना पानी?
दुनिया की 17% आबादी और 15% मवेशी भारत में रहते हैं, लेकिन यहां साफ पानी के संसाधन महज 4% ही हैं. पानी की जरूरतें सर्फेस वाटर और ग्राउंडवाटर से पूरी होती है. सर्फेस वाटर में नदियां, तालाब, झीलें आती हैं. जबकि, ग्राउंडवाटर यानी जमीन के अंदर मौजूद पानी. दोनों ही मॉनसून पर निर्भर हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.