बीच समंदर इंडियन नेवी ने माल्टा के जहाज को कराया रेस्क्यू, समुद्री लुटेरों ने कर लिया था हाईजैक
AajTak
जहाज को हाईजैक करने की सूचना गुरुवार को दी गई और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के घटना क्षेत्र में अपनी सहायता भेजी. नौसेना ने कहा कि हमारे विमान ने माल्टा के जहाज के ऊपर से फ्लाई किया है. साथ ही हर गतिविधि पर नजर है. अब ये जहाज सोमालिया की ओर बढ़ रहा है.
भारतीय नौसेना अरब सागर में माल्टा के एक जहाज का रेस्क्यू करा रही है. जानकारी के मुताबिक माल्टा का जहाज MV रुएन हाईजैक कर लिया गया था. इस घटना की जानकारी जब भारतीय नौसेना को मिली तो आननफानन में एक नेवी की ओर से एक युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान M को अरब सागर भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक माल्टा का ये जहाज कोरिया से तुर्की जा रहा था. इसी दौरान सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने उस पर अटैक कर दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय नेवी की ओर से भेजे गए विमान ने 15 दिसंबर 2023 यानी शुक्रवार की सुबह हाईजैक हुए जहाज के ऊपर से उड़ान भरी. इसके साथ ही इंडियन नेवी का विमान इस जहाज की हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है. अब ये जहाज सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक इस मामले में इंडियन नेवी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. नौसेना की ओर से कहा गया है कि हमने अरब सागर में एक घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. ये माल्टा का एक जहाज था. इस पर 18 लोग मौजूद थे. समुद्री लुटेरों ने इस जहाज को हाईजैक कर लिया था.
साथ ही कहा गया है कि जहां ये घटना हुई उस क्षेत्र में निगरानी कर रहे नौसेना के समुद्री गश्ती विमान और अदान की खाड़ी में एंटी पायरेसी पेट्रोल को माल्टा के जहाज MV रुएन की ओर से एक अलर्ट मिला था. इसका पता लगते ही वहां तुरंत सहायता भेजी गई.
अधिकारियों ने कहा कि जहाज को हाईजैक करने की सूचना गुरुवार को दी गई और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के घटना क्षेत्र में अपनी सहायता भेजी. नौसेना ने कहा कि हमारे विमान ने माल्टा के जहाज के ऊपर से फ्लाई किया है. साथ ही हर गतिविधि पर नजर है.
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान को क्षेत्र में निगरानी करने और अपने युद्धपोत को MV रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में एंटी पायरेसी पैट्रोल (समुद्री डकैती विरोधी गश्त) पर भेज दिया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.