बीच मझधार में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को NDRF के जांबाज जवानों ने बचाया, पढ़ें रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी कहानी
ABP News
एनडीआरफ, वाराणसी के जवानों ने मोटर बोट का इंजन बीच मझधार में बंद हो जाने के बाद इस खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया. यही नहीं 100 से ज्यादा लोगों को बचाया. ये रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक चला.
वाराणसी: जिला कुशीनगर के ग्राम पंचायत अमवाखास के बरवापट्टी घाट के सामने गुरुवार की शाम लगभग सात बजे मोटर चालित एक नाव में सवार करीब डेढ़ सौ लोग गंडक नदी की धारा में फंस गए. अमवा खास व आसपास के गांवों के लोगों की खेती नदी के उत्तर की ओर भी है. जहां खेतों में गए लोग नाव से नदी पार करके वापस बरवापट्टी की तरफ लौट रहे थे. इसी बीच नाव का इंजन खराब हो गया और नाव धारा के साथ बहने लगी और ऐसी जगह पर जाकर फंस गई जहां से लोगों का निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया. प्रशासन के द्वारा स्थानीय संसाधनों द्वारा रेस्क्यू करने का भरसक प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली. सुबह आठ बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशनMore Related News