बिहार: शिक्षिका चंदना दत्ता को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, कैमूर के हरिदास शर्मा भी किए जांएगे सम्मानित
ABP News
चंदना दत्ता के मुताबिक ये सम्मान उनके साथ-साथ उनको अब तक ज्ञान देने वाले सभी गुरुजन, बच्चे, शिक्षा विभाग से जुड़ा विद्यालय परिवार और परिजन को जाता है. ये सम्मान वो उन सभी को समर्पित करती हैं.
पटना: शिक्षक दिवस के अवसर पर इस बार बिहार के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा. देश भर के 40 शिक्षकों के साथ ही बिहार के मधुबनी जिले की चंदना दत्ता और कैमूर के हरिदास शर्मा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. बता दें कि चंदना गुप्ता सूबे के मधुबनी जिले के रांटी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की अंग्रजी की शिक्षिका हैं. 17 सालों से जगा रहीं शिक्षा का अलखMore Related News