बिहार में दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ पाएंगें पंचायत चुनाव, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने किया इशारा
Zee News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सोमवार को कहा था कि इसके लिए सिर्फ कानून लाना जरूरी नहीं. इसके लिए औरतों को तालीम याफ्ता और बेदार करना जरूरी है.
पटनाः उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के नई जनसंख्या नियंत्रण बिल के प्रस्ताव पर यूपी समेत बिहार में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश में जहां हिज्बे मुखालिफ सियासी जमात इस बिल की मुखालफत कर रहे हैं, वहीं बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ही यूपी के जनसंख्या नियंत्रण बिल पर अपना रुख साफ कर दिया था. वहीं दूसरी जानिब बिहार में भाजाप कोटे से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगल को इस बात को लेकर इशारा किया है कि दो से ज्यादा बच्चे वाला शख्स रियासत में पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएगा. गौरतलब है कि बिहार में अगस्त-सितंबर तक पंचायत चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. सूबे में कोरोना के खतरों की वजह से पंचायत चुनाव टाल दिया गया था. A law should be made on population control. Nitish Kumar had already implemented this in 2006-07, under which people with over two children will be barred from contesting elections. This should be extended to villages: BJP MLC Samrat Choudhary on UP Population Control Bill 2021 — ANI (@ANI)More Related News