बिहार : बेगूसराय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
NDTV India
बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन आज से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था और सुबह से ही युवाओं की भीड़ वैक्सीनेशन स्थल पर जमा होने लगी.
बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन आज से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था और सुबह से ही युवाओं की भीड़ वैक्सीनेशन स्थल पर जमा होने लगी. अत्यधिक भीड़ की संभावना से अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल से हटा कर दिनकर भवन में वैक्सीनेशन स्थल बनाया था. लेकिन युवाओं की तादाद की वजह से थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए.More Related News