बिहार के सासाराम में क़रीब 500 टन वज़नी 60 फुट लंबा लोहे का पुल चोरी, केस दर्ज
The Wire
जानकारी के अनुसार, सासाराम ज़िले के नसरीगंज थानाक्षेत्र के अमियावर गांव में आरा नहर पर इस पुलिस का निर्माण 1972 में हुआ था. पुलिस ने बताया कि चोरों के समूह में शामिल लोग ख़ुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर तीन दिन के दौरान जर्जर पड़े पुल को गैस-कटर और अन्य उपकरणों की मदद से काटकर फ़रार हो गए.
पुलिस ने बताया कि 500 टन वजनी इस पुल का निर्माण नसरीगंज थानाक्षेत्र के अमियावर गांव में आरा नहर पर 1972 में हुआ था. जर्जर होने की वजह से लोहे के इस पुल पर आवाजाही कम हो रही थी. VIDEO: बिहार के सासाराम में 600 टन का 100 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी हो गया पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर ली है और जांच शुरू कर दी है। इसमें जल्द ही अपराधियों की गिरफ़्तारी की जाएगी और चोरी हुआ सामान बरामद किया जाएगा: आशीष भारती, सासाराम के एसपी 45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की भाजपा-नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लुटवा दिया। चोर गैस कटर,JCB व सैंकड़ों मजदूरों के साथ आए और पुल को उखाड़ ले गए।
"गैस कटर से काटा, फिर जेसीबी से उखाड़ कर ले गए चोर" pic.twitter.com/0d8LJ1vIlL — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2022 चोर जनादेश चोरी से बनी NDA सरकार से प्रेरित है, कह रहे जब BJP और नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते है तो पुल क्या है? pic.twitter.com/LHgp026Xsf
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 9, 2022 — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2022
उन्होंने बताया कि चोरों के समूह में शामिल लोगों ने खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर तीन दिन के दौरान जर्जर पड़े पुल को गैस-कटर और अन्य उपकरणों की मदद से काटकर अलग किया.