बिहारः मंगल पांडेय का RJD पर तंज, कहा- जहां पहले लालटेन जलते थे आज वहां डॉक्टर और नर्स काम कर रहे
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 2005 के पहले अस्पतालों में दव वितरण तक नहीं होता था.आज सरकारी अस्पतालों में 250 से अधिक दवाइयां दी रहीं वो भी बिल्कुल मुफ्त.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के आने के बाद विपक्ष सरकार पर लगातार व्यवस्थाओं को लेकर हमलावर रहा है. कई जगहों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जिससे सरकार की तैयारियों पर सवाल उठने लगे थे. कोरोना वायरस पर तैयारी को लेकर बीते एक साल से विपक्ष की ओर से लग रहे आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से एबीपी न्यूज ने बात की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि 2005 के पहले बिहार में कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था थी. पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस या गांव में जो भी सदर अस्पताल हैं उन्हें आज देख लिया जाए, जो भी परिवर्तन हुआ है साफ दिखेगा. उन्होंने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज जिस अस्पताल की बिल्डिंग भी दिख रही है और उसमें बिजली भी है. क्योंकि एक जमाने में लालटेन जलता था, लेकिन आज डॉक्टर और नर्स दिखाई देते हैं.More Related News