बिहारः गोपालगंज में मंदिर-मस्जिद के साथ स्कूल-मदरसा डूबा, 700 से अधिक परिवार को रेस्क्यू कर निकाला
ABP News
गंडक नदी में चार लाख 12 हजार क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किए जाने की सूचना पर बढ़ाई गई तटबंधों की निगरानी.स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार अभी भी पांच से सात हजार लोग बाढ़ से हैं प्रभावित, निजी नाव से निकाला जा रहा बाहर.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में कई निचले इलाके डूब चुके हैं. गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से हालात बेकाबू होने लगे हैं. सदर प्रखंड में कटघरवां और जगीरी टोला पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. रामनगर में प्लस-टू स्कूल और जगीरी टोला में मध्य विद्यालय का भवन पूरी तरह से जगमग्न हो गया है. मंदिर, मस्जिद, मदरसा और सरकारी विद्यालय के भवन के पास सात से आठ फुट तक पानी बह रहा है. अभी भी पांच से सात हजार लोग बाढ़ से प्रभावितMore Related News